शहडोल/नईदुनिया प्रतिनिधि। एक युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग खलासी को बस से खींचकर जबरन उतार कर उसके उसकी लात, घूसों और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वहीं बस में बैठे लोगों में से कोई भी उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा। सभी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। यह मामला शहडोल जिले के केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत का बताया जा रहा है। मामला बस में बैठने को लेकर हुए विवाद का है।

केशवाही पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस का कहना है की जानकारी मिलने पर हमने पीड़ित युवक से पूछताछ की है उसने जिनके नाम लिए हैं उनसे पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना उचित नहीं है। सामूहिक रूप से जिस तरह से खलासी के साथ मारपीट की गई वह अपराध है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Mukesh Vishwakarma

Mp
Mp