Shahdol News : शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला मुख्यालय से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर स्थित बुढार थाना क्षेत्र की सीमा से लगे रूंगटा तिराहे में मंगलवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल टकरा गई है, जिसके कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों घायलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मोटरसाइकिल सवार सवार नरेंद्र लोनी , रामू लोनी, अर्जुन साहू , की मौके पर ही मौत। सूचना मिलने पर उधार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतकों की पहचान कर रही है। पुलिस के अनुसार तिराहे पर ट्रक पहले से खड़ा था और इधर से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से गई जो टकरा गई है। इसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। मामले में जांच की जा रही है कि घटना किस तरह से हुई और मृतकों के बारे में जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close