Shahdol News : शहड़ोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कछहर गांव में विद्युत करन्ट की चपेट में आने से एक कक्षा तीसरी के छात्र वीरेंद्र सिंह पुत्र अनुपम सिंह गोड़ 9 वर्ष की मौत हो गई। ईंट भट्ठे में पानी के लिए लगे मोटर पम्प के बिजली के तार से करंट लगा है। जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 10.00 बालक अपनी बड़ी बहन काजल के साथ गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने गया था। बहन कक्षा पांचवी में पढ़ती है। शाम को 4.00 बजे छुट्टी के बाद बालक ईट भट्टे की ओर चला गया जहां उसके माता पिता मजदूरी कर रहे थे। कुछ देर वहां रुकने के बाद शाम को तकरीबन 5.00 बजे घर जाने के लिए अकेले निकला। रास्ते में ही बिजली का तार फैला हुआ था जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था। बिजली का खुला हुआ तार पड़ा था,उसी के ऊपर से बालक गुजरा और करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद वहां से कोई व्यक्ति निकला तो देखा कि बालक बेहोश पड़ा हुआ है। इसके बाद बालक के माता-पिता को जानकारी दी गई और तत्काल बालक को शासकीय अस्पताल जैतपुर लाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने देखा और मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची तब तक रात हो चुकी थी। गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराने के बाद बालक का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पिता ने बताया कि उसके दो ही बच्चे थे जिसमें से बालक इस दुनिया से विदा हो गया।अब उसके पास एक 10 साल की लड़की ही सहारा है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close