शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना की रफ्तार भले ही तेज हो रही हो लेकिन वैक्सीनेशन का यह प्रभाव हुआ है कि अब लोगों को आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है और लोग अपने घरों में रहकर ही ठीक हो रहे हैं। जनवरी माह में अब तक जितने भी मरीज मिले हैं उन सभी ने घर पर ही दवा और सलाह लेकर खुद को ठीक कर लिया है। शुक्रवार को जिले में 152 नए मरीज मिले हैं जबकि 85 स्वस्थ्य हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या अब 701 हो गई है। जो लोग ठीक हो रहे हैं उनका कहना है कि अब हमें आदत सी हो गई है और जैसे बुखार आता है तो तीन चार दिन बाद आदमी ठीक हो जाता है ठीक वैसा ही इस लहर में हो रहा है।
घर जाकर कर रहे हैं काउंसलिंग
नोडल अधिकारी डा पुनीत श्रीवास्तव अपने सहयोगी डा मनीष त्रिपाठी के साथ कोरोना पीड़ितों के घर जाकर उनसे बात कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं और उनको उचित सलाह देकर यह भी बताते हैं कि हमें ठीक होने के बाद भी मास्क लगाकर रखना है। मास्क को अब लगाकर ही घर से बाहर निकलना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने लोगों को काढ़ा व दवाएं पहुंचाने का काम भी अपने हाथ में ले रखा है। आयुष विभाग की टीम भी इसमें सहयोग कर रही है।
कोरोना अपडेट
शुक्रवार को मिले नए केस-152
शुक्रवार को स्वस्थ्य हुए- 85
शुक्रवार तक एक्टिव केस- 701
ओमिक्र ोन मामला-00
तीसरी लहर में मौत-00
ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
तारीख केस
21 जनवरी 152
20 जनवरी 108
19 जनवरी 148
18 जनवरी 82
17 जनवरी 54
16 जनवरी 79
15 जनवरी 78
(स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के आधार पर)
Posted By: Nai Dunia News Network