Shahdol Crime : शहडोल, नदुनिया प्रतिनिधि। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाती ने अपने ही नानी की हत्या कर दी है। युवक ने वृद्ध महिला के सर पर लाठी-डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। महिला घर में अकेली सो रही थी घर के अन्य सदस्य शादी कार्यक्रम में गए थे तभी मौके का फायदा उठाकर युवक महिला के कमरे में घुसा और महिला की हत्या कर दी।
लाठी लगने से गंभीर चोट
पुलिस का कहना है कि महिला के सर में लाठी लगने से गंभीर चोट लगी थी जिसे उपचार के लिए जैतपुर अस्पताल लाया गया, जहां वृद्ध महिला को डाक्टरने मृत घोषित कर दिया।पुलिस का कहना है कि आरोपित बंगरा लाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
संदेह ने ले ली जान
थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया है कि थाना क्षेत्र के कूल्हा गांव के डोंगरी टोला में रहने वाली गणेशिया पति मोहन सिंह गाेंड (65) की मोहल्ले में रहने वाले रिश्ते के नाती बंगरा लाला पुत्र सुंदर सिंह 32 ने हत्या की है। युवक महिला पर जादू टोने का शक करता था उसे लगता था कि महिला की नजर उसे लग गई है और उसके परिवार को भी महिला ने नजर लगा दिया है। जिसकी वजह से काफी दिनों से वह और उसका परिवार बीमार रहता है।
2 घंटे तक तड़पती रही
पुलिस ने बताया कि गणेशिया बाई घर पर अकेली बिस्तर में सो रही थीं। आरोपित अंदर घुसकर बिस्तर में ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। महिला के स्वजन जब 2 घंटे बाद घर पहुंचे तो खून से लथपथ महिला मदद की गुहार लगा रही थी। मामले की पुलिस की डायल हंड्रेड व अन्य लोगों को दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल लाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih