Shahdol News : शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने मांगोंं को लेकर 23 मई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था। महासंघ एवं नर्सिंग एसोसिएशन ने जिन मांगों को लेकर न चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया हैं, उसमे 23 एवं 24 मई को प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी विरोध स्वरुप कालीपट्टी बांधकर कार्य करना था, जिसके तहत 24 मई को भी काली पट्टी बांधकर काम करने के अलावा 25 मई को राज्यपाल को ज्ञापन देना शामिल है।

...जिससे हड़ताल अवैध घोषित न कर सकें

26 मई को उच्च न्यायालय जबलपुर में महासंघ केबियेट लगाएगे ताकि म.प्र. शासन एस्मा जैसी कार्रवाई न करे और हमारी हड़ताल वैध हो सके। 27 मई को शासन को सतबुद्धि आए इसके लिए सुंरकाण्ड का पाठकर हनुमान जी से निवेदन करेंगे। 29 मई को मुख्यमंत्री को समस्त प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी ज्ञापन देकर मांगों के निराकरण के लिए गुहार लगाएंगे। इसके बाद यदि बात नहीं बनी तो 30 मई से प्रदेश के डेढ़ लाख समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन भी साथ

आंदोलन में अब नर्सिंग एसोसिएशन भी साथ देने आ गया है। नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन जिला इकई शहडोल के सचिव मैरीना दास ने भी अधिष्ठाता बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा एवं महाविद्यालय को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेखित किया गया है कि 41 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 मई से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन भी शामिल हो गया है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp