Shahdol News : शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। शासकीय स्कूलों में अध्ययन अध्यापन कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग नित नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि प्राथमिक स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सुधार किया जा सके। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को अपग्रेड किया जा रहा है।
विषयवार किया गया है चयन
एसपीसी प्रधान विनोद कुमार बोले- नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शहडोल जिले के 40 प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को 5 जून से भोपाल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस साल कक्षा तीन के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों का विषयवार चयन कर लिया गया है।
हर विकासखंड से आठ शिक्षक
जिले के हर विकासखंड से आठ-आठ शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें चार विषय हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के दो-दो शिक्षक शामिल हैं। इस तरह अभी जिले की कुल 40 शिक्षकों को भोपाल में पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए निर्देश जारी हो गए हैं।
5 जून से भोपाल में लगेंगी शिक्षकों की कक्षाएं
5 जून से भोपाल में इन शिक्षकों की कक्षाएं लगेंगी। यह आवासीय प्रशिक्षण है जिसमें शिक्षकों को आने-जाने और उनके रहन-सहन का खर्च भी शिक्षा विभाग उठाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वह स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते समय उनकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा में गतिविधियां कराएं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सुधार होगा।
एक-एक शिक्षक किया जाएगा प्रशिक्षित
अभी तक शिक्षा में गतिविधियों के लिए निर्देश जारी हो जाते थे लेकिन शिक्षकों को पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं किया जाता था जिसके कारण परंपरागत तरीके से शिक्षक कक्षाओं में अध्ययन कर आते थे। अब सरकार ने तय किया है एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए नई शिक्षा नीति भी गाइडलाइन भी बना दी गई है उसी के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले साल कक्षा 1 और 2 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह क्रम निरंतर जारी रहेगा और सभी कक्षाओं के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। नई भर्ती हो रहे हैं उन्हें भी प्रशिक्षित करने के बाद ही कक्षाओं में अध्यापन के लिए भेजा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रदेश स्तर पर हो रहा है जिसमें अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग जिलों के शिक्षकों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Shahdol News
- # Madhya pradesh News
- # education
- # basic literacy
- # Bhopal
- # New National Education Policy 2020
- # numeracy lessons
- # government primary schools