Shahdol News: शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहडोल में बुधवार को एक युवक घर में विवाद की वजह से बिजली की हाइटेंशन लाइन पर चढ़ गया जिसके कारण हड़कंप मच गया। दरअसल जिला मुख्यालय से तकरीबन सवा 100 किलोमीटर दूर स्थित थाना पपौंध को बुधवार की दोपहर सूचना मिली कि ग्राम तिखवा में मनोज पुत्र मनी सिंह गोड उम्र 22 वर्ष हाई वोल्टेज लाइन के टावर पर चढा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पपौंध एवं स्टाप पहुंचा और काफी मशक्कत व सूझबूझ से युवक को नीचे उतारकर जान बचाई।
Shahdol News: बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढा युवक, पुलिस ने नीचे उतार कर बचाई जान, देखें वीडियोhttps://t.co/zYyaRv638H pic.twitter.com/ap298HXDNe
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 24, 2023
खाना खाते समय पिता से हुआ था विवाद
युवक ने पुलिस को बताया 24 मई को खाना खाते समय पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस कारण वह नाराज होकर हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़कर जान देने गया था। पुलिस ने काफी देर तक युवक को समझाया तब वह नीचे उतरा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पपौंध मोहन पडवार, सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह, प्रधान आरक्षक रियाज खान ने कड़ी मशक्कत की और युवक को नीचे उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीँ इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम को युवक को टावर से नीचे सुरक्षित उतार लिया गया है।
जा सकती थी युवक की जान
बताया जा रहा है कि विवाद कोई बड़ा नहीं था, लेकिन गुस्से में आकर युवक ने खतरनाक कदम उठाया। यदि बिजली की चालू लाइन के संपर्क में थोड़ी भी आ जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। सावधानीपूर्वक उससे बातचीत करके और नीचे उतारने में सफलता पाई है।
पुलिस कार्रवाई करने के मूड में
हाइटेंशन बिजली लाइन के टावर पर चढ़कर आत्महत्या जैसे कदम की धमकी देना और इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति के बाद पुलिस ने युवक को तो नीचे उतार लिया लेकिन इस मामले में अब पुलिस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में है। बताया जा रहै है कि पुलिस युवक पर कार्रवाई कर सकती है ताकि ऐसी हरकत अन्य लोग करने के पहले कई बार सोचें।
Posted By: Rahul Raikwar
- # Shahdol News
- # Shahdol City News
- # Shahdol Police
- # MP Police
- # Madhya Pradesh News
- # Crime News
- # Shahdol Crime
- # High tension line
- # tower of the high tension line
- # Electric Tower