शहडोल। गर्मी का कहर जारी है । नौतपा शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं । इस दौरान गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने की तैयारी में है । शनिवार को तापमान 45 डिग्री से ऊपर 45.6 पर पहुंच गया। वहीं रात के समय न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया । हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा । बताया जा रहा है कि 10 जून के बाद मानसून आ जाएगा । इसके बाद ही राहत मिलेगी ,लेकिन अभी मानसून आने में बीस दिन से ज्यादा का वक्त है और तब तक लोगों की हालत और खराब हो जाएगी । शनिवार को सूरज की तपन और अधिक तेज महसूस की गई । पारा 46 डिग्री तक पहुंचने को बेताब दिखा ।
नौतपा 25 मई सेः इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है । बताते हैं इस दौरान सूर्य सबसे ज्यादा गर्म होता है । इसलिए इसे नौतपा के नाम से जाना जाता है । नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं । इससे समुद्री पानी का वाष्पीकरण होता है । इससे बादलों का निर्माण होता है । इससे अच्छी बारिश होने की संभावना बनती है । इसीलिए नौतपा का तपना बहुत ही जरूरी माना जाता है ।
नौतपा के दिनों में रखें यह सावधानियां
-नौतपा के दौरान किसी भी स्थिति में बिना खाए पिए घर से बाहर न निकलें ।
-सिर पर टोपी और गमछा बांधें तथा धूप का चश्मा लगाकर रखें ।
-प्याज खाएं मट्ठा पिएं और छांछ व आम का पने का सेवन करें ।
-नरम मुलायम सूती कपड़े पहनें जिससे पसीना सूखता रहे ।
-ग्लूकोज मिलकार पानी पीते रहें ताकि ल न लगने पाए ।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close