Shahdol Road Accident: शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के केशवाही क्षेत्र में बुधवार की शाम को तकरीबन 7.30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दिया। बाइक में सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ जिसे 108 के माध्यम से अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। यह दुर्घटना केशवाही क्षेत्र के पथरिया तिराहे के पास हुई है।
एक मोटरसाइकिल में सवार थे तीनों
चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया ने बताया है कि बाइक में सवार 28 वर्षीय रेवालाल व 35 वर्षीय राममिलन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जैसे ही यह हादसा हुआ तो मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस व 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अजय मिश्रा एवं पायलट संजू साकेत घटनास्थल पहुंचे और घायल मंगल सिंह को 108 के माध्यम से अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही घटनास्थल टीम पहुंची है। बाइक में सवार दो युवको की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि एक घायल है जो कि एक ही बाइक में तीनों सवार थे। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है जिससे मौके पर दो लोगो की मौत हो गई है, एक गंभीर घायल है। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार वाहन चालक हो उसमें बैठे किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। यदि हेलमेट लगाया होता तो शायद जान नहीं जाती।
Posted By: Rahul Raikwar
- # Shahdol News
- # Accident
- # Shahdol Road Accident
- # Shahdol City News
- # Shahdol Police
- # MP Police
- # Madhya Pradesh News
- # Crime News
- # Shahdol Crime
- # MP Road Accident
- # Shahdol Accident