Shahdol News : अपना डाटा बेस में कोषालय अधिकारी की लागिन से करा सकेंगे सुधार
Shahdol News : सुधार के बाद अथवा वर्तमान में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार संबंधित एम्प्लाई कोड की सेवानिवृत्ति दिनांक स्वत: 60,62,65 वर्ष उस माह के अंतिम कार्य दिवस में अपडेट होगी।
By Ravindra Vaidya
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 10 May 2024 02:37:05 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 May 2024 02:37:05 PM (IST)
HighLights
- संशोधन केवल आयुक्त कोष एवं लेखा स्तर से किया जाएगा।
- 30 अप्रैल तक का समय दिया था पर इसमें संशोधन किया।
- लिपकीय त्रुटि सही करने की नियमानुसार स्वीकृति जारी की गई।
Shahdol News : नईदुनिया प्रतिनिधि शहडोल। अब संशोधन के लिए जिला कोषालय अधिकारी की लागिन से सुधार हो सकता है। जिले के ऐसे सरकारी कर्मचारी जिनका एम्प्लाई डेटा बेस अपडेट अंतर्गत जन्म तिथि, नियुक्ति,सेवा निवृत्ति दिनांक त्रुटिपूर्ण होने पर उसके सुधार के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था पर इसमें संशोधन किया गया है।
लिपकीय त्रुटि सही करने की नियमानुसार स्वीकृति
जिला कोषालय अधिकारी दिवाकर मिश्रा ने बताया है कि कार्य सुविधा के हिसाब से आइएफएमआइएस अंतर्गत एम्प्लाई डाटा विकल्प अंतर्गत शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति दिनांक मेंं संशोधन की सुविधा 30 अप्रैल तक उपलब्ध कराई गई थी। इसमें आंशिक संशोधन किया गया है। वर्तमान में केवल जन्म दिनांक में लिपकीय त्रुटि को सही करने एवं अन्य प्रकरणों में नियमानुसार स्वीकृति जारी की गई हो तो संशोधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
माह के अंतिम कार्य दिवस में अपडेट होगी
जन्म तिथि में सुधार के बाद अथवा वर्तमान में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार संबंधित एम्प्लाई कोड की सेवानिवृत्ति दिनांक स्वत: 60,62,65 वर्ष उस माह के अंतिम कार्य दिवस में अपडेट होगी। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी प्रकार का संशोधन कोषालय स्तर से नहीं होगा। नियुक्ति दिनांक के संशोधन की सुविधा भी कोषालय अधिकारी की लागिन से समाप्त किया जाता है। संशोधन केवल आयुक्त कोष एवं लेखा स्तर से किया जाएगा।