Maksi Road Accident: शाजापुर, राजगढ़। एक नाबालिग बालिका को बरामद करने के लिए मलावर की पुलिस टीम इंदौर के लिए जा रही थी। तब ही शाजापुर जिले में मक्सी टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक से टकराने के कारण उनका निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मलावर के आरक्षक सुनील भिलाला की मौत हो गई, जबकि टीआई ज्ञानसिंह ठाकुर सहित निजी वाहन चालक व एक आरोपित का भाई गंभीर घायल हो गया। जिन्हें इंदौर भर्ती कराया गया है।

टीआई हुए गंभीर घायल

हादसे में सुनील भिलाला आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। टीआई ज्ञानसिंह ठाकुर को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है व अंदरूनी चोटें आई हैं। वाहन चालक मनीष गोस्वामी को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपित के भाई अरविंद वर्मा को मामूली चोटें लगी हैं। घटना के बाद आरक्षक का शाजापुर में पीएम कराया गया है। जबकि तीनों घायलों को इंदौर रेफर किया है।

राजगढ़ जिले का पुलिसबल पहुंचा शाजापुर-इंदौर

घटना की जानकारी लगने के बाद राजगढ़ जिले का पुलिसबल शाजापुर-इंदौर जा पहुंचा। पचोर टीआई डीपी लोहिया शाजापुर पहुंचे हैं व आरक्षक का पीएम कराया है। साथ ही शव को गृहगांव चांचौ़ड़ा तहसील में भिजवाने के इंतजाम किए हैं। उधर मलावर थाना के पुलिसकर्मी जितेंद्रसिंह चौहान व सारंगपुर टीआई आशुतोष उपाध्याय इंदौर गए हैं। उन्होंने घायलों को भर्ती कराने का इंतजाम करवाया गया है।

वाहनों का टोटा, टीआई के निजी वाहन से गए थे

जानकारी के मुताबिक थाने में सरकारी वाहनों का टोटा होने के कारण पुलिसकर्मी टीआई ठाकुर के निजी वाहन से गए हुए थे। जिसमें दो पुलिसकर्मी व दो आम नागरिक शामिल थे। चारों लोग निजी वाहन से जाने के दौरान ही दुर्घटना का शिकार हो गए।

आरक्षक के गृहगांव जाएगा बल, देंगे गार्ड आफ आनर

जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुनील वर्मा के गृह गांव चांचौड़ा तहसील में राजगढ़ जिले का पुलिसबल जाएगा। उन्हें गृह गांव में गार्ड आफ आनर की सलामी दी जाएगी। इसके लिए नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी जाएंगे। इसके अलावा गार्ड आफ आनर की सलामी के लिए राजगढ़ पुलिसलाइन से बल जाएगा। उनका सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
 
google News
google News