MP Board Merit List: शाजापुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में शाजापुर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर चमका है। दोनों कक्षाओं में जिले के 11 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों के परिवार और स्कूलों में उत्साह का माहौल है।

बता दें कि शाजापुर जिला स्कूल शिक्षा मंत्री का गृह जिला है और यहां के परिणाम पर पूरे प्रदेश की नजर रहती है। जिले के विद्यार्थी कई साल से प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाते हुए आ रहे हैं। यह सिलसिला इस बार भी जारी रहा है।

शाजापुर जिले के मक्सी के निजी स्कूल फेम गुरुकुल के विद्यार्थी रितिक पटेल ने जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है, उनके परिवार में खासा उत्साह है। विद्यालय में शिक्षकों ने उसका पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया है।

रितिक पटेल ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि वह पढ़ाई के साथ घर का कार्य भी करता था, वह अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को श्रेय देता है वह डाक्टर बनना चाहता है।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp