MP Crime News: नलखेड़ा। समीपस्थ ग्राम कुशलपुरा में पति-पत्नी के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पति ने पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोला जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसके पहले पत्नी ने अपने बीच बचाव में पति की नाक काट दी। जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय आगर रेफर किया गया।
गंभीर चोट होने से बबीता की मौके पर ही मौत हो गई
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया की कुशलपुरा निवासी त्रिलोक पाटीदार एवं उसकी पत्नी कृतिका उर्फ बबीता पाटीदार उम्र 30 वर्ष प्रतिदिन की तरह शनिवार को अपने खेत पर काम करने गए थे। दोपहर 3 बजे के लगभग किसी बात को लेकर पति त्रिलोक पाटीदार और उसकी पत्नी कृतिका उर्फ बबीता पाटीदार में विवाद हो गया। जिसमें त्रिलोक पाटीदार ने दराते से सिर व हाथ पर हमला कर दिया। वहीं बबीता बाई ने भी अपने बीच बचाव में पति त्रिलोक पाटीदार की दराते से नाक काट दी। गंभीर चोट होने से बबीता बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पति ने खाया जहर
विवाद में पत्नी की हत्या करने के पश्चात पति त्रिलोक पाटीदार द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। त्रिलोक एवं बबीता पाटीदार मैं हुई विवाद की सूचना उनके ही बेटे द्वारा ग्राम में आकर गांव वासियों को दी जिस पर ग्राम वासियों एवं चौकीदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। ग्राम कुशलपुरा में हुई घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी शशि उपाध्याय एवं बड़ागांव चौकी प्रभारी माधवसिंह परिहार मौके पर पहुंचे एवं बबीता बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बबीता बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई वहीं पति त्रिलोक पाटीदार की स्थिति गंभीर होने पर उपचार के बाद आगर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close