आगर मालवा। नगर पालिका आगर के अलावा नगर परिषद बडौद, सुसनेर, सोयत एवं नलखेडा के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार को उज्जैन रोड स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में संम्पन्न हुई । इसके अलावा जनपद एवं पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है। नगरीय निकाय एवं पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद चुनावी सरगर्मी भी तेज हो चुकी है । आरक्षण के चलते कई लोगों के अरमान पूरे नहीं हो पाएगें तो कई नए समीकरण बनेगे ।
सुबह 10 बजे से ही पॉलिटेक्निक कालेज पहॅुचने लगे थे लोग
कलेक्टर अवधेश शर्मा की मौजूदगी में सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्रवाई पुरी होने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है । वार्ड आरक्षण में आगर के 23 वार्डो में से ओबीसी के लिए 8 वार्ड आरक्षित किये गए है, अनुसूचित जाति के लिए 3 व 12 वार्ड अनारक्षित है । जैसे ही वार्डो के आरक्षण की घोषणा हुई कई लोगों के चेहरे खिल उठे तो कई लोग मायुस हो गए । बता दें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सुबह 10 बजे से ही पॉलिटेक्निक कालेज पहॅुचना शुरू हो गए थे ।
यह होगी वार्डो की स्थिति
जानकारी के अनुसार पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए वार्ड क्रमांक 1, 14, 15 और 20 आरक्षित हुआ है । पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 13, 17, 18 और 23 आरक्षित है । अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड 16 व 19 तो अजा पुरुष के लिए वार्ड 12 को सुरक्षित रखा गया है । सामान्य वर्ग के लिए 12 वार्ड आरक्षित किये गए है जिनमे सामान्य महिला के लिए वार्ड 4, 5, 6, 8, 11 और 21 आरक्षित है वही सामान्य पुरूष वार्ड 2, 3, 7, 9, 10 और 22 से चुनाव लड़ सकेगे ।
जनपद पंचायत आगर वार्ड 1
अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित 1, 2, 13 इनमें से 1, 13 महिला के लिए आरक्षित है । अनारक्षित वर्ग के लिए 3, 5, 6, 8, 9, 14, 15, 16 इनमें से 3, 14, 16 महिला के लिए आरक्षित है । अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 4, 7, 10, 11, 12 इनमें से 7, 10, 11 महिला के लिए आरक्षित है ।
नगर परिषद बडौद
वार्ड 3 को अनुसूचिज जाति के लिए आरक्षित किया गया है । जबकि 1, 9, 10, 11, 14 को अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है । इनमें से 9, 10, 11 अन्य पिछडा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित है । वार्ड 4, 7, 8, 12, 15 से सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनाव लड सकेगी तथा सामान्य वर्ग के पुरूष 2, 5, 6, 13 से चुनाव लड सकेगे ।
नगर परिषद सोयतकलां
वार्ड 7, 14 को अनुसूचिज जाति के लिए आरक्षित किया गया है । इनमें से वार्ड 7 पर अजा महिला चुनाव लड सकेगी । जबकि 2, 6, 10, 12, 13 को अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है । इनमें से 2, 10, 13 अन्य पिछडा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित है । वार्ड 1, 4, 5, 15 से सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनाव लड सकेगी तथा सामान्य वर्ग के पुरूष 3, 8, 9, 11 से चुनाव लड सकेगे।
नगर परिषद नलखेडा
वार्ड 7, 10 को अनुसूचिज जाति के लिए आरक्षित किया गया है । इनमें से वार्ड 7 पर अजा महिला चुनाव लड सकेगी । जबकि 2, 3, 6, 11, 12 को अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है । इनमें से 2, 3, 6 अन्य पिछडा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित है । वार्ड 1, 8, 13, 15 से सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनाव लड सकेगी तथा सामान्य वर्ग के पुरूष 4, 5, 9, 14 से चुनाव लड सकेगे । ज्ञात हो कि नगर परिषद कानड व बडागांव में निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार आरक्षण है । इसलिए दोनों निकायों कें लिए आरक्षण प्रक्रिया नहीं की गई।
सुसनेर नप के वार्डों का हुआ आरक्षण, अध्यक्ष पद का भोपाल से होगा
सुसनेर। नगर परिषद सुसनेर के पंद्रह वार्डों का आरक्षण बुधवार को उौन रोड स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दोपहर एक बजे के करीब कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में भाजपा कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सीएमओ जगदीश भेरवे एवं नगर परिषद कर्मी जमीलउल रहमान, नवीन जायसवाल, हितेश जैन आदि के सहयोग से हुआ। इसमें वार्ड -1 अनारक्षित, वार्ड-2 अनारक्षित महिला, वार्ड-3 एवं 4 ओबीसी पुरुष, वार्ड-5 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 6, 7 एवं वार्ड -8 अनारक्षित महिला, वार्ड -9 अनारक्षित, वार्ड-10 ओबीसी महिला, वार्ड-11 एससी के लिए आरक्षित, वार्ड -12 अनारक्षित महिला, वार्ड 13 अनारक्षित, वार्ड -14 ओबीसी महिला, वार्ड -15 अनारक्षित के रूप में आरक्षण हुआ। अब अध्यक्ष का आरक्षण भोपाल में होगा। जिसके अध्यक्ष के आरक्षण की तारीख की घोषणा एक-दो में हो सकती है। वार्ड आरक्षण के समय भाजपा मंडल अध्यक्ष सुसनेर सजनसिंह कलारिया, जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पूर्व नप उपाध्यक्ष राणा चितरंजनसिंह, पूर्व पार्षद जितेंद्र सांवला, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल गर्ग, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव, ओम वर्मा, राकेश कानूडिया, रईस खान पार्षद आदि सहित बड़ी संख्या में दोनों पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पार्षद पद के लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close