Shajapur Crime news: शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर मप्र द्वारा आरोपित राजेन्द्र उर्फ राजू सौराष्ट्रीय आयु 21 वर्ष निवासी दशहरा मैदान जिला शाजापुर को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं में दोषी पाते हुए प्रत्येक धारा में 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366 भादवि में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड, धारा 363 भादवि में एक वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
विशेष लोक अभियोजक प्रतीक श्रीवास्तव के द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार पीडिता के पिता ने पुलिस थाना बैरछा में आकर दिनांक 24 फरवरी 2020 को सूचना दी कि, उनकी पुत्री सुबह घर से परीक्षा देने का बोलकर घर से निकली थी जो वापस नहीं आई। पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई। जांच उपरांत पुलिस ने दिनांक 18 सितंबर 2020 को पीडिता को झालोद गुजरात से दस्तयाव कर कथन लेखबद्ध किये गये, जिसमें पीडिता ने बताया कि अभियुक्त राजेन्द्र सौराष्ट्रीय उसे बहला फुसलाकर शाजापुर से गुजरात ले गया। इस दौरान अभियुक्त ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
थाना बेरछा द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि अभियोजन की ओर से पैरवी प्रतीक श्रीवास्तव विशेष लोक अभियोजक एडीपीओ शाजापुर द्वारा की गई। न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर। अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा ग्राम गोविंदा निवासी रेशमबाई पति शिवलाल की 13 जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उसके निकट्तम वारिस में पति शिवलाल के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री कप स्पर्धा में दिखाया दम
विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय, कालेज खेल मैदान एवं खेल स्टेडियम पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य धरम वर्मा, खेल अधिकारी रविंद्र हार्डिया, योगेश मालवीय द्वारा सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया। सभी अतिथियों द्वारा कबड्डी खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व टास करवा कर खेल को प्रारंभ किया।
विकास खंड स्तरीय मुख्यमंत्री खेल प्रतियोगिता में छह खेलों कब्बड़ी, खो-खो, व्हालीवाल, फुटबाल, एथेलेटिक्स, कुश्ती खेल का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 460 खिलाड़ियों ने सभागिता की। इनमें से 148 चयनित खिलाड़ी 04 दिसम्बर को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में विकास खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का सफल आयोजन में ग्रीस सोनी, घनश्याम मालवीय, दीपेश यादव, सुनील चावड़े, विशाल खाधवी,सिद्धार्थ मितोला आदि का सहारनीय सहयोग रहा। अंत में ग्रामीण युवा समन्वयक उमेश जेठालिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता का समापन का समापन किया गया।
Sagar News: निर्वाचक नामावली में लापरवाही के लिए 36 बीएलओ पर कार्रवाई, और बढ़ सकता है आंकड़ा
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close