Cheetah Project in MP : श्योपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीतों के लिए चल रही तैयारियों को देखने के लिए बुधवार को पशु विज्ञानियों की चार सदस्यीय टीम कूनो नेशनल पार्क पहुंची।

टीम ने एकांतवास (क्वारंटाइन) के लिए बनाए गए बाड़े का निरीक्षण किया व मादा चीता सासा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। विज्ञानियों ने नए चीतों के रहने, शिकार, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

टीम में प्रधान विज्ञानी डा. अभिजीत पावड़े, दिल्ली से डाक्टर वेंकटेश्वर, भोपाल के डा. अश्विन राउत व जबलपुर से एक अन्य विज्ञानी शामिल रहे। कूनो डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के बाद देर शाम टीम लौट गई।

मादा चीता सासा के स्वास्थ्य में सुधार

डिहाइड्रेशन से जूझ रही मादा चीता सासा के स्वास्थ्य में सुधार है। वह पहले से बेहतर स्थिति में है। भोपाल वन विहार की टीम अभी सासा चीता पर नजर रख रही है।

उधर कराहल इलाके के लोगों ने प्रसिद्ध चिंतापूर्ण हनुमान मंदिर पर पूजा आराधना और भजन-कीर्तन शुरू किया है, ताकि चीता जल्द स्वस्थ हो व अन्य 12 चीते जल्द कूनो लाए जाएं।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
 
google News
google News