श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
क्षेत्र में खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना को लेकर सोमवार को शहर के वार्ड क्रं. 14 से जाटखेड़ा स्थित पार्वती माता के दर्शनों के लिए पदयात्रा निकाली गई। ऐसी भीषण गर्मी में यात्री नाचते-गाते माता के दरबार में पहुंचे जहां पूजा अर्चना के साथ झण्डा चढ़ाया गया।
श्योपुर से हर साल सावन के महीने में कई पद यात्राए दूर-दूर तक देवी देवताओं के दर्शनों के लिए जाती है। श्योपुर से सबसे बड़ी यात्रा डिग्गी और गिर्राज जी महाराज के जाती है। अभी ससावन महीना शुरू भी नहीं हुआ लेकिन पदयात्राएं निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में सोमवार शहर के वार्ड नंबर 14 से जाटखेड़ा स्थित पार्वती माता के दरबार में पहुंची, जहां यात्रियों द्वारा झण्डा चढ़ाया गया। पदयात्री 7 किमी की दूरी तय कर माता पार्वती के मंदिर पर पहुंची। पदयात्रा में यात्री डीजे पर बजने वाले धार्मिक भजनों की धूनों पर भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। पदयात्रियों को गावों में जगह-जगह ग्रामीणों ने ठंडा पानी पिलाकर स्वागत किया। पदयात्रा में आधा सैकड़ा से अधिक महिला-पुरूष शामिल थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close