
सुरेश सिंह सिकरवार और छुन्नाा चौहान के बीच पीएस होटल के सामने स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को छुन्नाा चौहान पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया था। शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे भी जमीन पर विवाद हुआ। इसी दौरान पुलिस भी वहां आ गई और छुन्नाा चौहान को ले जाने लगी। जब वहां विवाद हो रहा था तो सौरभ में भी एक-दो चांटे मार दिए थे। इसके बाद इंद्रप्रताप उर्फ सौरभ वहां से गाली देते हुए निकल गया था। पिता को गिरफ्तार कराने के बाद से ही सौरभ गुस्से में था। बताया जा रहा है कि पहले से सुरेश सिंह के घर के पास में दो लड़के खडे हुए थे। उन्होंने ही सौरभ को पिन पॉइंट सूचना दी जिसके बाद सौरभ वहां पहुंचा।
2.40 करोड की जमीन का विवाद: शिव कॉलोनी में पीएस होटल के समीप एक भूमि पर बनाए गए रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। वहां पर चार लोग प्लॉटिंग कर रहे हैं जिसमें सुरेश सिकरवार भी पार्टनर थे। इसमें जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक की भी पार्टनरशिप है। बताया जा रहा है जमीन का सौदा 2.40 करोड रुपये में हुआ था और एक करोड रुपये का बयाना भी दे दिया था। पुलिस लाइन निवासी छुन्नाा चौहान विरोध जता रहा था कि सरकारी नाले को पाटा जा रहा है। बताया जाता है छुन्नाा चौहान को दो लाख रुपये भी दिए थे। मुन्नाी सेठ गोयल ने कोतवाली थाना में छुन्नाा की शिकायत की और धारा 327 में मामला दर्ज हो गया। शनिवार को दोपहर फिर से विवाद हुआ और पुलिस ने छुन्नाा को गिरफ्तार भी कर लिया।
Posted By: anil.tomar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे