कोलारस। नईदुनिया न्यूज
मंगलवार को कोलारस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीआइ मनीष शर्मा की मुस्तैदी से पिछले पांच महीने से फरार चल रहे दो शराब तस्करों को पकड़ा गया है। इन शराब तस्करों पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की ओर से दो दो हजार रुपये का इनाम घोषित था। 31 जनवरी को इनके कब्जे से लगभग ढाई लाख रुपए की कच्ची शराब बरामद की गई थी।
जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को कोलारस पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुरा से 1400 लीटर ओपी शराब तथा 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई थी। इसके आरोपी पंकज पुत्र रामपाल कंजर उम्र 37 साल एवं रामपाल पुत्र कन्हैया कंजर उम्र 40 साल निवासी गण सिद्धपुरा थाना कोलारस मौके से फरार हो गए थे। इनके विरूद्ध कोलारस थाने में अपराध क्रमांक 33/22 एवं 34/22 धारा 34(2),49 क आबकारी एक्ट आदि मामले पंजीबद्ध किए गए थे। उक्त आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भुरिया एवं कोलारस एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में टीआइ मनीष शर्मा के नेतृत्व में कोलारस थाने की दो पुलिस टीमें गठित की गई, जिन्होंने मंगलवार को पंकज कंजर व रामपाल कंजर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए हैं। ईनामी बदमाशों की महिलाओं सहित पूरे परिवार पर अवैध शराब के करीब 30 प्रकरण कोलारस एवं जिले के अन्य पुलिस थानों में दर्ज हैं। आरोपितों को गिरफ्तार करने में लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा, सउनि, रामसिंह भिलाला, प्र.आर नरेश दुबे, प्र.आर विशाल सिंह, प्र.आर नीतू सिंह, अनिल जादौन, नाहर सिंह, गजराज सिंह, सुनील रघुवंशी, परवेन्द्र रावत, दिग्विजय सिंह व वलवीर सिंह की विशेष भूमिका रही।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close