भौंती। नईदुनिया न्यूज
ठाकुर धीरज सिंह क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेली गई महिला टी-20 लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली टाइगर की टीम ने भोपाल एकादश को 32 रनो हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू ने विजेता टीम की कप्तान वेनसी चौधरी को 21 हजार रुपये व विजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
मैन ऑफ मैच व मैन ऑफ द सीरीज रही प्रिया को 5 हजार रुपये और प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खेमराज सेनोरिया ने उवविजेता टीम की कप्तान ममता शर्मा को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पिछोर एसडीओपी देवेंद्र सिंह कुशवाह, सुरेंद्र दाऊ, ब्रजमोहन पाठक, नीरज पाठक, केसर सिंह, नरेंद्र कंकने, विनोद पाठक, राजू पंदा, विकास पाठक (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), ठाकुर धीरज सिंह क्रिकेट अकादमी के कोच जोंटी गुरु, अभय प्रताप जादौन, टिंकल, सर्वेश पंसारी, कीर्ति ठाकुर, दिल्ली के कोच रवि बाबा, अंपायर इमरान एवं अमर, विकास कोली (स्कोरर), रामू राजोरिया, कल्लू वर्मा, कुलदीप केवट व चिंटू मौजूद रहे।
दिल्ली टाइगर और भोपाल एकादश के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 123 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की ओर से खेलते हुए प्रिया ने 40, किरन नाग्रे ने 30 व आक्षी ने 24 रन का की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल की टीम की निर्धारित ओवरों में 90 रन के स्कोर पर सिमट गई। भोपाल की ओर से खेलते हुए कप्तान ममता ने 30, तमन्नाा ने 23 व आरती ने 20 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋतु व छाया ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
विजेता ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे