shivpuri news: शिवपुरी . नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्रामीण अंचल में अवैध शराब के कारोबारी न सिर्फ गांव-गांव शराब बेच रहे हैं, बल्कि शराब की अवैध फैक्ट्रियां भी चला रहे हैं। खनियाधाना में दूसरी शराब की फैक्ट्री संचालित होती मिली है जिसे पुलिस ने नष्ट करने की कार्रवाई की है।

छापा मारकर की कार्रवाई

खनियाधाना थाना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मारकर 80 लीटर शराब और 1200 लीटर लहान सहित फैक्ट्री को नष्ट करने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात हमें सूचना मिली थी कि गूढर में कंजर डेरा अछरौनी में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। सूचना पर दबिश दी तो रूबिया पत्नी रामलखन कंजर उम्र 37 साल निवासी बिच्छू पहाड़िया भटीपुरा जिला महोबा उप्र से दो कैन में 40-40 लीटर कच्ची शराब मिली। इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने पर पुलिस ने मौके पर और पड़ताल की तो तलाशी में छह ड्रम और मिले जिसमें करीब 1200 लीटर लहान भरा हुआ था। पास में ही इन लोगों ने शराब बनाने की छोटी सी फैक्ट्री बना रखी थी। यहां शराब बनाने के लिए लोहे का ड्रम, एक एल्युमीनियम का देगचा, एक स्टील की परात जिसमें पाइप लगा हुआ था भी पुलिस ने बरामद की। जप्त और नष्ट किए गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये है। कार्रवाई में निरी. सुरेश शर्मा के साथ सउनि अरुण कुमार वर्मा, प्रकाश सिंह कौरव, आर हेम सिंह गुर्जर, बनवारी भिलाला, हीरेंद्र प्रताप सिंह और विशाखा शिंदे की भूमिका रही।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close