Shivpuri News शिवपुरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। समाज के कार्यक्रमों में न बुलाए जाने और शिवपुरी में मंच से सिंधिया की मौजूदगी में 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को भूल बताने को लेकर सांसद केपी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 से 23 मई अपने राजनीतिक क्षेत्र गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शिवपुरी के साथ गुना और अशोकनगर में विभिन्न समाजों के साथ संवाद किया और अपने रिश्ते मजबूत करने की पहल की।

सोमवार को शिवपुरी में वैश्य समाज के संवाद में भाजपा पूर्व विधायक देवेंद्र जैन ने मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को जनता की भूल बता दिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा से डा. केपी यादव और सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए लड़ा था और इसमें डा. केपी यादव ने जीत प्राप्त की थी। इस पर सांसद केपी यादव की कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

सांसद डा. यादव ने इस बयान के लिए बिना नाम लिए इशारों में देवेंद्र जैन को मूर्ख तक कह दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मूर्ख भी हमारी पार्टी में हैं जो जिसकी थाली में खा रहे हैं उसी में छेद कर रहे हैं।

सांसद केपी यादव ने कहा कि भीड़ में कुछ मूर्ख लोग भी होते हैं जिन्हें मंच पर हमें क्या बोलना है। इन्हें यह नहीं पता कि हम भाजपा में हैं और केंद्र व प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है। भाजपा का यहां सांसद है और भरे मंच से, जहां केंद्रीय मंत्री बैठे हैं, चिल्ला चिल्लाकर कह रहे हो कि 2019 में हमसे गलती हुई थी।

उन्‍होंने कहा कि जिस पार्टी ने आपको मान-सम्मान दिया उस पार्टी का सांसद जीता है और आप कह रहे हो कि आपसे गलती हुई है। यह तो समझ से परे है। उनको इतनी तकलीफ है तो मुझे लगता है कि उन लोगों को जहां थे वहीं रहना था। इतने लोकप्रिय और जनप्रिय हैं तो वहीं रहकर फिर से एक बार संघर्ष करते और मेरे खिलाफ या मेरी पार्टी जिसे टिकट देती उसके खिलाफ चुनाव लड़ते। जीतते तो निश्चित मैं मानता कि इनकी बात में दम है।

कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर जाहिर की नाराजगी

इन तीन दिनों में हुए कार्यक्रमों में न बुलाए जाने को लेकर भी सांसद ने नाराजगी जाहिर की है। सांसद ने कहा कि मेरे क्षेत्र में मेरे लिए सभी समाज बराबर हैं और सभी का सम्मान करता हूं। इस तरह से कार्यक्रम करना और उसमें वहीं के जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाना फूट डालना है। विशेषकर मेरे समाज में मुझे नहीं बुलाया जा रहा है तो यह तो बहुत गलत है। सांसद ने यह भी हो सकता है समाज को यह बोला गया हो कि इन्हें नहीं बुलाना है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp