शिवपुरी(नईदुनिया प्रतिनिधि)
जिला अस्पताल में 56 दिन पहले नाई की बगिया में रहने वाली सुलक्षणा पत्नी अमित शर्मा के यहां समय से पहले सात माह में ही सीजर से बेटे ने जन्म लिया था। चूंकि बच्चे का जन्म समय से पूर्व हो गया था इसलिए जन्म के साथ ही उसे काफी परेशानियां आ रही थीं। बच्चे काउपचार करने वाले डॉ बृजेश मंगल ने बताया कि बच्चा का जन्म समय से पहले हुआ इसलिए उसके शरीर के आर्गन्स पूरी तरह से नहीं बने थे, इसलिए बच्चे को सर्वाइव करने में काफी परेशानी आ रही थी। वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। बच्चे की केयर इन हालातों में काफी कठिन थी। बच्चे को 2 अप्रैल को जन्म के साथ ही एसएनसीयू में भर्ती कर लिया गया और तभी से वह एसएनसीयू के डाक्टर और नर्सों की देखरेख में था। एसएनसीयू की नर्सों ने बच्चे को मां सा दुलार दिया और 24 घंटे तक उसकी हर गति विधि पर नजर रखी। डॉ मंगल बताते हैं कि इन 56 दिनों में कई बार ऐसे अवसर आए जब बच्चे को सांस लेने में परेशानी आई और उसने अपनी सांस रोक ली। ऐसे हालातों में उसकी केयर करते हुए हमारे स्टाफ ने उसे मां सा दुलार दिया। हर पल उसकी मॉनीटरिंग की इसी का परिणाम है कि आज मासूम 900 ग्रामी से बढ़ कर 1 किलो 400 ग्राम का हो चुका है। डॉ मंगल के अनुसार अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, इसलिए शुक्रवार को उसे डिस्चार्ज कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके अनुसार अब बच्चे का गर्भावस्था काल भी पूरा हो चुका है इसलिए वह अब सामान्य रूप से रह सकता है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close