शिवपुरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। पोहरी क्षेत्र में इन दिनों टमाटर की पैदावार भरपूर हो रही हैं। जिसके लिए देश भर से व्यापारी पोहरी में डेरा जमाए हुए हैं। बाहर के व्यापारियों द्वारा स्थानीय किसानों के खेतों से टमाटर खरीद कर अपने क्षेत्र में पहुंचाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें बदायूं उत्तर प्रदेश के दो व्यापारियों द्वारा टमाटर खरीद कर किसानों का भुगतान नहीं किया गया। 31 लाख 60 हजार रूपये के भुगतान के लिए पोहरी थाने में इन दो व्यापारियों के खिलाफ भादवि की धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी नीलम वर्मा पुत्र बालकृष्ण वर्मा निवासी ग्राम नानोरा के आवेदन पर यह कायमी की गई है। दोनों आरोपितों ने फरियादी नीलम वर्मा के माध्यम से 58 लाख 50 हजार रुपये के टमाटर खरीदकर ट्रकों को लोड कर बदायूं पहुंचा दिया। इनमें से आरोपितों ने किसानों के खाते में सिर्फ 27 लाख रुपये ट्रांसफर किए। शेष 31 लाख 50 हजार रुपये और फरियादी की दलाली के 50 हजार रुपये दिए बिना दोनों आरोपित शिवपुरी से भाग गए हैं। जिसके बाद पोहरी थाने में उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के ककराला गांव के दो टमाटर व्यापारियों फरहान खान एवं नबी अहमद के विरूद्ध धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है। इस वर्ष टमाटर व्यापारी फरहान खान पुत्र रिहान खान और नवी अहमद पुत्र बली अहमद निवासी ककराला ने 10 नबंवर को उससे टमाटर खरीदने के लिए पोहरी में सम्पर्क किया। दोनों व्यापारी संस्कार होटल शिवपुरी में ठहरे थे। उनसे तय हुए समझोते के अनुसार प्रार्थी नीलम वर्मा ने 14 नबंवर से 22 नबंवर 2021 तक नानोरा पोहरी तथा शिवपुरी क्षेत्र के किसानों से टमाटर आरोपीगणों को खरीदवाए। जिनकी कीमत 58 लाख 50 हजार रूपए थी। जिनमें से आरोपीगण ने 27 लाख रूपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए तथा शेष 31 लाख 50 हजार रूपए देने के लिए वह तरह-तरह के बहाने बनाते रहे।
इन किसानों को लगा चूनाः फरियादी नीलम वर्मा ने बताया कि आरोपियों से कृषक उपनिवेश जाट निवासी रूहानी को 6 लाख 40 हजार रुपये, अखयराज रावत निवासी रायचंदखेडी को 3 लाख रुपये, पदम रावत निवासी रायचंदखेडी को ढ़ाई लाख रुपये, मेजर सिक्ख निवासी सलैया को 2 लाख 38 हजार ीुरुपये, बाइसराम धाकड़ निवासी नानोरा को 1 लाख 20 हजार रुपये, कोमल प्रसाद धाकड़ निवासी नानोरा को 2 लाख 40 हजार रुपये, सुनील धाकड़ निवासी सेवाखेड़ी को 2 लाख रुपये, नीलम वर्मा को 2 लाख रुपये तथा दलाली के 50 हजार रुपये एवं अन्य किसानों के फुटकर 6 लाख 50 हजार रुपये लेना बकाया हैं।
खुरई तिराहे पर अवैध शराब बेचते पकड़ा गया युवकः पिछोर थाना क्षेत्र के खुरई तिराहे पर अवैध शराब बेचते हुए संजीव पुत्र हजरत लोधी निवासी बस स्टेंड पिछोर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास मौजूद सफेद थेले में देशी प्लेन मदिरा के 200 एमएल के 25 क्वाटर मिले हैं। उसके पास शराब बेचने बावत कोई लायसेंस होना नहीं पाया गया। शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उपनिरीक्षक नितिन भार्गव ने बताया है कि उसे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खुरई तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध शराब थैले में रखकर बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी संजीव को गिरफ्तार किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- #shivpuri crime news
- #shivpuri vegetable business news
- #shivpuri tomato business news
- #shivpuri thug news
- #shivpuri kisan news
- #shivpuri highlights
- #shivpuri breaking news
- #शिवपुरी क्राइम न्यूज
- #शिवपुरी सब्जी काराेबारी न्यूज
- #शिवपुरी टमाटर काराेबारी न्यूज
- #शिवपुरी ठगी न्यूज
- #शिवपुरी किसान न्यूज
- #शिवपुरी हाइलाइट्स
- #शिवपुरी ब्रेकिंग न्यूज
- #shivpuri thaghi crime news