बल्देवगढ़।(नईदुनिया न्यूज)।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 15 से 18 साल के बालक-बालिकाओं के लिए वैक्सीन महा अभियान का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि विश्व दीपक मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री डॉ पूरन लाल लोधी, विधायक के निज सचिव उदल लोधी ने किया। महा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य विभाग की टीम का अतिथियों द्वारा स्वागत किया। एसडीएम संजय कुमार जैन ने विद्यालय के छात्रों को बताया कि शासन द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने बच्चों को समझाइश देते हुए बताया कि बैक्सीनेशन की पंजीयन प्रक्रिया बच्चे अपने मोबाइल पर कर सकते हैं अगर किसी कारणवश अगर पंजीयन नहीं कर पाया हो तो अपने साथ आधार कार्ड लाकर भी टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना की नए वेरिएंट में देश में प्रवेश कर लिया है तथा सतर्कता बरतना जरूरी है, मास्क लगाना अति आवश्यक है इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतें।
कार्यक्रम के दौरान डीएम डॉ. सिद्धार्थ रावत ने भी छात्र छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने की अपील की। 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के छात्रों में सोमवार को प्रथम दिवस वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा गया और छात्रों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाने ने रुचि दिखाई। कक्षा बारहवीं के छात्र अनिल जाटव, मोहित बरार ने बताया कि उन्हें 18 वर्ष आयु वर्ग के होने के कारण अभी तक व्यक्ति नहीं लग पाई थी जिससे उन्हें हमेशा कोरोना होने का भय सताता रहता था, लेकिन सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र व युवाओं को व्यक्ति लगवाने का जो अभियान चलाया गया है वह सराहनीय है। वहीं निलेश राजपूत ने बताया कि उन्हें इस महाअभियान का बड़ा बेसब्री से इंतजार था वह अपने साथियों के साथ वैक्सीन अवश्य लगवाने जाए इसके लिए उन्हें 2 घंटा तक अपनी बारी का इंतजार क्यों ना करना पड़े। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों में महा बैक्सीनेशन के दौरान बड़ा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता, बीआरसीसी आर एल पाराशर, बीएमओ डॉ सिद्धार्थ रावत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमके अहिरवार, प्राचार्य अरुण कुमार शर्मा, स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक गोरे लाल प्रजापति, बीसीएम पुष्पा चतुर्वेदी, एएनएम करुणा मिश्रा, स्टाफ नर्स पूजा डहरिया, एएनएम रागिनी श्रीवास्तव, डी पी अहिरवार, उमराव अहिरबार, संतोष अहिरबार सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। बीएमओ डॉ सिद्धार्थ रावत ने बताया कि 4 बजे तक निर्धारित लक्ष्य 6400 था उसमें से 3626 छात्र-छात्राओं को प्रथम डोज लगाई गई।
Posted By: Nai Dunia News Network