टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
गौ सेवा का कार्य करने वाले सभी लोगों का अंतरात्मा से साथ दूंगा । 2 वर्ष के कार्यकाल में अनजाने में मुझसे जो गलतियां हुई हो,उसके लिए इस मंच से उत्तम क्षमा मांग रहा हूं । पावन और पुनीत कार्य में मुझसे जो सहयोग होगा उसे करने का वादा करता हूं। विधायक राकेश गिरी ने यह बात मनरेगा के तहत पपौरा गोशाला में बनाई जा रही चारागाह विकास कार्यक्रम के शिलान्यास के दौरान कही। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में गोचर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है, जिसे प्रशासन के साथ मिलकर आप लोगों के सहयोग से हटाया जाएगा । विधायक निधि से 5 लाख की राशि दी जाती है ।
विधायक का कहना था कि हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं । अपने घर परिवार का काम छोड़कर गोशाला के लिए जो अपना अमूल्य समय देकर पुनीत कार्य में लगे अंतरात्मा से धन्यवाद देता हूं । हमने कई लोगों को देखा है कि घर में मां बीमार पड़ी है , लेकिन सेवा करने की फोटो फेसबुक पर डाल रहे हैं । लेकिन वास्तविक गोसेवा का काम करने वालो के संस्कारों को नमन करता हूं । जितने भी यहां पदाधिकारी है, उन सबका मंदिर द्वारा सम्मान किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 10 नई गोशाला खोले जाने की मांग की है। बकपुरा में भी जल्दी गोचर जमीन देखकर गोशाला बनाई जाएगी। जिससे पपौरा गोशाला पर लोड कम हो जाएगा। टीकमगढ़ से कुंडेश्वर तक पोल लगाए जा रहे है। कुंडेश्वर मंदिर का भी विकास हो रहा है टीकमगढ़ से पपौराजी तक 1 साल के अंदर लाइट लगाई जाएगी ।इसके लिए पूरी तरीके से प्रयास किए जा रहे हैं । इस मंच से एक बार फिर कहना चाहता हूं मुझसे मिलने के लिए किसी भी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है। कोई मुझसे आकर सीधा मिल सकता है। सभी के वोट की कीमतें एक है इसीलिए सभी हमारे लिए समान है। 2 वर्ष के कार्यकाल में भी कुछ गलतियां हुई है भगवान नहीं हूं मैं भी इंसान हूं । जो भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से गलती हुई उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरि, पपौरा गौशाला के अध्यक्ष देवेंद्र बुखारिया ,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पहलवान, महामंत्री अरविंद सिंघई ,मीना लोहिया, श्रीपाल नायक ,राजेन्द सिंह बुंदेला ,इंद्रजीत जैन सरपंच हरीश चंद्र राय , महेश साहू, महेश गिरी, पूनम अग्रवाल ,विकास यादव ,हर्ष मिश्रा ,प्रत्येंद्र सिंघई, संजय रावत, विजय श्रोती सहित समाजसेवी मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे