टीकमगढ़, नईदुनिया प्रतिनिधि। सर! मेरी जमीन है, मैंने अपनी नौकरी के दौरान बच्चों का पढ़ाने लिखाने के साथ ही किश्तों में एक प्लाट खरीदा है, जिसकी बकायदा रजिस्ट्री, नामांतरण के अलावा अन्य सभी दस्तावेज हैं। लेकिन मुझे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी और उनके पिता राजेंद्र तिवारी द्वारा अपना घर नहीं बनाने दिया जा रहा है। सर, मेरी विनती सुन लीजिए, कलेक्टर महोदय यहीं हैं, उनकाे बोल दीजिए। सर मैंने जब भी पिलर बनाकर मकान बनाना चाहा, तो भाजपा नेता ने उसे तोड़ दिया और मेरा ट्रांसफर कराने सहित मेरे पति को हरिजन एक्ट में फंसवाने की धमकी देते हैं। केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार के निवास पर प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से यह मिन्नतें कोई ग्रामीण क्षेत्र से आम आदमी नहीं कर रहा था, बल्की पुलिस महकमें में पदस्थ जिला पुलिस विशेष शाखा की प्रभारी व महिला एएसआइ माया जैन रो-रोकर करती रहीं। प्रभारी मंत्री ने एएसआइ की बात सुनकर कहा कि में मामले को दिखवाता हूं।
टीकमगढ़ में प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से महिला एएसआइ ने लगाई गुहार-किश्ताें में खरीदा प्लाट, अब भाजपा नेता नहीं बनाने दे रहे मकान। pic.twitter.com/O4ZvFZEQ0M
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 10, 2022
गौरतलब है कि मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सोमवार को टीकमगढ़ के दौरे पर रहे, जहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लिया और विभिन्न विभागों के चल रहे कार्याें को लेकर जानकारी ली। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी मंत्री दोपहर बाद झांसी रोड स्थित नव निर्मित देहात थाना के भवन का लोकार्पण करने गए, जहां पर उन्होंने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी प्रशांत खरे, विधायक राहुल सिंह लोधी, विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, विधायक शिशुपाल सिंह यादव, विधायक हरिशंकर खटीक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Posted By: vikash.pandey
- #tikamgarh political news
- #tikamgarh in-charge minister news
- #tikamgarh asi news
- #tikamgarh minister vishwas sarang news
- #tikamgarh minister vishwas sarang news
- #tikamgarh police news
- #tikamgarh crime news
- #tikamgarh highlights
- #tikamgarh breaking news
- #टीकमगढ़ पालीटिकल न्यूज
- #टीकमगढ़ प्रभारी मंत्री न्यूज
- #टीकमगढ़ एएसआइ न्यूज
- #टीकमगढ़ मंत्री विश्वास सारंग न्यूज
- #प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग न्यूज
- #टीकमगढ़ पुलिस न्यूज
- #टीकमगढ़ क्राइम न्यूज
- #टीकमगढ़ हाइलाइट्स
- #टीकमगढ़ ब्रेकिंग न्यूज