कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हालचाल
टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
कायाकल्प की टीम ने बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। जिला अस्पताल पहुंची कायाकल्प टीम व्यवस्थाओं को देख कर डॉक्टरों और कर्मचारियों की सराहना की और साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं टीम में डा विपिन खटीक आरएमओ सागर संभग व कपिल चौबे, आरएनसी कोरिएंटर सागर संभाग बुधवार को जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रतिवर्ष टीम द्वारा निरीक्षण किया जाता है। जिला अस्पताल पिछले दो-तीन वर्षों से प्रथम स्थान पर आ रहा है और टीम द्वारा भी इस बार प्रथम स्थान आने की ओर इशारा किया। टीम द्वारा बताया गया कि प्रदेश स्तर पर जिले के अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर टीम द्वारा साफ सफाई, ऑफिस मेंटेनेंस सहित विभिन्ना आठ प्रकार के मापदंडों का निरीक्षण किया जाता है। क्या कमियां है और क्या अच्छाइयां है इन सभी को देखा जाता है। जहां कमियां देखी गई उन्हें दूर करने के निर्देश और इसके लिए क्या बजट चाहिए क्या तरीका होना चाहिए इन सभी चीजों का ध्यान रखा जाता है टीम द्वारा बताया गया है कि टीकमगढ़ जिला अस्पताल की व्यवस्था है। काफी हद तक दुरुस्त नजर आ रही हैं, यहां पर साफ सफाई इंफेक्शन ना हो किसी को इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों की व्यवस्था अच्छी बनी हुई है काफी हद तक कहा जा सकता है कि इस बार फिर टीकमगढ़ नंबर बनेगा और कायाकल्प की टीम द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा। टीम द्वारा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा गया है और उम्मीद लगाई गई है एक बार फिर जिला अस्पताल नंबर वन बनेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network