निवाड़ी। नईदुनिया न्यूज
शासकीय कालेज परिसर में 56 लाख रुपये की लागत से नवीन कोविड केयर सेंटर का उदघाटन विधायक अनिल जैन ने किया। इस मौके पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके माहोर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रमेश मलारिया, डॉ विनोद बाजपेई ने माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर किया।
विधायक अनिल जैन ने 56 लाख रुपए की लागत से बने कोविड केयर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया और उन्होंने आक्सीजन कंसनटेटर व ऑक्सीजन सप्लाई आदि के बारे में जानकारी हासिल की। विधायक ने कहा कि कोरोना व्यापक स्तर से पूरे विश्व में तेज गति से आया था तो त्राहि त्राहि मच गई थी जब दूसरी लहर आई थी तो वह हिला देने वाली लहर थी कई अपनों को खोया उसी समय अपनों की रक्षा नहीं कर पाए मुझे लगता था कि ऐसे समय में निवाड़ी जिला संसाधनों की कमी से जूझ रहा था तो उसी समय जिला प्रशासन के साथ बैठकर यह निर्णय लिया कि जिला कोर्ट के अंदर तैयार करवाया और दूसरी लहर के बाद इस पर काम करना शुरू किया। 56 लाख रुपए की लागत से नवीन केयर सेंटर तैयार करवाया और तीसरी लहर आ चुकी है जिसकी जिला प्रशासन के साथ तैयारी कर ली है। तीसरी लहर से बचने के लिए विधायक ने अपील की है कि सोशल डिस्टेंस व मांस्क का उपयोग करें जिससे इस कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव हो सके॥ कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर तैयारियां जोर शोर से की गई है नवीन केयर सेंटर का उद्घाटन विधायक अनिल जैन ने किया है जिसमें 60 बेड है जिसमें 18 बेड बच्चों के लिए, 42 बेड ऑक्सीजन बेड बनाए गए हैं जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दवाइयां 24 घंटे मरीजों को उपलब्ध रहेगी जहां पर 22 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि आने वाले समय में कार्बेट से रक्षा कर सकें एवं जिला अस्पताल में भी व्यापक तैयारियां की गई है । आईसीयू वार्ड बनाए गए हैं आने वाले समय में कोविड से लड़ने में सहायक होंगे। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके माहौल नवनिर्मित केयर सेंटर के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में एसडीएम तरुण जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश खंगार, पूर्व जिला अधक्ष नंदकिशोर नापित, मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, महेंद्र दांगी, रोहन जैन, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेश सहगल, जनपद पंचायत के आयुक्त विकास सीईओ आरजी अहिरवार, नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ देवेंद्र शुक्ला, उपयंत्री जेआर धुर्वे, अवनीश नायक सहित कई लोग मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network