पृथ्वीपुर। नईदुनिया न्यूज
जिला मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति और महिला अपराध जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने जेरा ग्राम पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति और महिला जागरूकता अभियान के तहत एसडीओपी संतोष पटेल द्वारा ग्राम पंचायत जेराखास गांव के आदिवासी वस्ती में पहुंचकर शराब के नशे से बचने के लिये जागरूकता अभियान चलाया। एसडीओपी ने आदिवाासियों को एकत्रित कर एक 90 वर्षीय वुजुर्ग महिला ने कहा कि साहब शहर से कुछ मिठाई लाए हो क्या, जो सबको इकट्ठा बुला रहे हो, तो पुलिस ने कहा कि शपथ लो नशा नहीं करने की तो मिठाई खिलाएंगे। और महिलाएं बच्चे और पुरूष शपथ लेने के लिये एकत्रित हो गए और एसडीओपी पटेल ने शपथ दिलाई कि मैं अपने आदिवासी देवता को साक्षी मानकर शपथ लेता हूॅ कि नशा नहीं करूंगा और न ही अपने आसपास के लोगों को नशा करने दूंगा, और गांजा शराब सिगरेट के नशे भी दूर रहूंगा। अपने तन, मन, धन को नष्ट होने से बचाऊंगा। श्री पटेल ने बताया कि आदिवासी बस्ती के पुरूष वर्ग में नशे की प्रवृत्ति अधिक होने से जागरूकता बहुत जरूरी है बच्चियों को महिला अपराधों गुड टच, बेड टच के बारे में भी बताया साथ ही स्कूल जाकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिन्होंने कविता, गिनती, पहाडे सुनाए उन्हें विस्किट पेकिट, चॉकलेट, पुलिस ने गिफ्ट दिए तथा उपस्थित सभी को भी वितरित कर मुहं मीठा कराया। एसडीओपी स्वयं अपने फेसबुक पेज व टयूटर के माध्यम से भी फोटो बीडियो सांझा कर निंरतर समाज को सामाजिक बुराईयों से जागरूक करने एवं भारतीय संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने का निरंतर प्रयास करते रहते है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सिमरा बलराम सिंह यादव, आरक्षक कुमार सानू, मानवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close