मंडी कर्मचारी अर्जित अवकाश तक भुगतान नहीं होने पर कर्मचारी के परिजनों ने मंडी कार्यालय में मचाया हंगामा

निवाड़ी। नईदुनिया न्यूज

मऊरानीपुर रोड़ स्थित नवीन कृषि उपज मंडी समिति में कार्यरत मंडी कर्मचारी के मेडिकल क्लेम एवं वेतन नहीं मिलने को लेकर मंडी कार्यालय पहुंचकर परिजनों ने हंगामा किया। बीमार मंडी कर्मचारी को एंबुलेंस से मंडी ऑफिस ले गई मंडी में हंगामा को लेकर अफरा तफरी मच गई। बुधवार को दोपहर में कृषि उपज मंडी समिति निवाड़ी में कार्यरत कर्मचारी संतोष शर्मा के परिजनों ने हंगामा किया। क्योंकि मंडी कर्मचारी संतोष शर्मा लंबे समय से बीमार है और इलाज चल रहा है, लेकिन झांसी में इलाज के उपरांत जब डॉक्टरों ने उन्हें इलाज से मना कर दिया तो वह एंबुलेंस लेकर के मंडी प्रांगण में पूरा परिवार पहुंचा। संतोष शर्मा की पत्नी का आरोप है कि हमारे परिवार को मानसिक रूप से मंडी सचिव और वहां के बाबू कर्मचारी प्रताड़ित कर रहे हैं और छुट्टी आवेदन भी स्वीकार नहीं किया और जिससे सैलरी भी काटी है ऐसी विषम परिस्थितियों में विभाग द्वारा अधिकारी का भी कोई सहयोग नहीं मिला। बड़ी समझाइश के बाद एंबुलेंस में संतोष शर्मा को समझा बुझाकर कर उनके परिजनों को घर पहुंचाया गया। मंडी सचिव ने उनके परिजनों की भी एक ना सुनी। कर्मचारी के परिजनों ने काफी हंगामा किया और अपनी वेतन की मांग की क्योंकि आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता बताई गई।

क्या कहते हैं अधिकारी

मंडी कर्मचारी संतोष शर्मा पर शासकीय स्टेशनरी बेचे जाने के कारण करीब दो लाख रुपए का गबन बताया गया। उन्होंने बताया कि कर्मचारी के 1 वर्ष के अर्जित अवकाश की फाइल एसडीएम प्रशासक के पास भेजी गई है लेकिन उनके द्वारा निरस्त कर दी गई। मानवीयता को लेकर बुधवार को फिर पुनः विचारार्थ के लिए एसडीएम निवाड़ी प्रशासक के पास नस्ती भेजी गई।

बीके जैन, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति निवाड़ी

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp