टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के अंतर्गत शनिवार को जीपीएस ऐजुकेशन एकडेमी स्कूल ढ़ोंगा रोड पर जाकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती हेंड बेल्ट बांधकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान कैम्पेन किया। इसमें बच्चों को कोमल मूवी फिल्म के माध्यम से गुड टच-बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाल अपराधों को रोकने के लिए नवदिशा समाजिक संस्थान चाइल्ड लाइन 1098 ने बच्चों को सुरक्षति रहने के बारे मे जानकारी दी। किसी भी बच्चे को किसी प्रकार की समस्या या किसी के द्वारा छेड़खानी करने पर चाइल्ड लाइन 1098, पुलिस 100 डायल और निर्भया हेल्प लाइन 1090, रेलवे सुरक्षा 182 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। स्कूल के प्राचार्य बीडी यादव, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक विनोद खरे, टीम मेंबर जितेंद्र सिंह चंदेल, काउंसलर वर्षा कुशवाहा, शिवांगी, टीम मेंबर शिशिल नायक, अजयकांत खरे, स्कूल का स्टाफ और सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
Posted By: