टीकमगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूली छात्र-छात्राओं को गलत तरीके से टच करके उन्हें प्रताड़ित करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन डर के कारण छात्र-छात्राएं अपने परिजनों को कुछ नहीं बताते, लेकिन अब छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपकी सुरक्षा के लिए जहां स्कूल के संचालक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वहीं पुलिस भी ऐसे बच्चों के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा में हमेशा तैयार रह कर उन्हें ऐसे मामलों में अपनी सुरक्षा का रास्ता दिखाती है। यह विचार गुरु नानक संस्कार इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल की नवीन संस्था गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रिया सिंधी ने यहां उपस्थित दर्जनों छात्र-छात्राओं को समझाते हुए व्यक्त किए। स्व. माता मोतिया देवी ओवेराय की स्मृति में संचालित गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं को समझाते हुऐ उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको गलत तरीके से टच करने की कोशिश करे तब आप उसका विरोध करते हुए अपनी सुरक्षा स्वयं करें तथा स्कूल के साथ-साथ अपने परिजनों को भी इसकी जानकारी अवश्य दें, ताकि समय रहते ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके।
इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर हरमिन्दर कौर ने कहा कि शहर की समस्त प्राइवेट संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने समर कैंप में जो आनंद उठाया है उसे वह भूल नहीं सकते, क्योंकि स्वीमिंग पूल में तैराकी, मनोरंजन में क्रिकेट, स्वच्छ भारत में साफ सफाई और आत्मरक्षा के लिए सिखाये गए जूडो कराटे सहित डासिंग व अन्य मनोरंजन कार्यक्रम से यह समर कैंप मंगलवार को समापन के मुकाम पर पहुंचा है। एक सप्ताह तक चले समर कैंप में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कमल प्रसाद मिश्रा सहित संस्था के समस्त शिक्षक स्टाफ व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close