टीकमगढ़, नईदुनिया प्रतिनिधि। संकट की घड़ी में किसानों के साथ केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार हर संभव मदद करने के लिये किसानों के साथ है। किसानों को फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। उक्त उदगार ओला प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार खटीक ने कही। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केंद्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार खटीक ने ओला प्रभावित क्षेत्र में दौरा कर ओला वृष्टि से नष्ट हुई फसलों को मौके पर जाकर देखा और किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुये कहा कि पहले सूखे की मार झेलते आ रहे और अब ओलावृष्टि हो जाने से बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें ओलावृष्टि की खबर लगी तो वह सीधे आपके दुख दर्द में शामिल होने आ गये हैं। उन्होंने ओला प्रभावित क्षेत्र में जिले के कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं प्रशासनिक अमले के साथ क्षेत्र के दौरे पर पहुचे जहां उन्होंने किसानों की फसले देखने के बाद किसानो का शीघ्र सर्वे उपरांत उन्हे भरपूर मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम तरूण जैन, विवेक चतुर्वेदी, केशव खटीक, राजेश साहू, अशोक मिर्धा, भूपेन्द्र अग्रवाल आदि साथ रहे।

जन अधिकार पार्टी ने सौपा ज्ञापनः पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसले पूर्णतः नष्ट हो गई। किसानों की फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाये जाने को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू कुशवाहा के साथ कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को सौपे ज्ञापन में मांग की है कि सम्पूर्ण विधानसभा में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसले पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। किसान के खेतों पर जाकर सर्वे दल द्वारा शीघ्र सर्वे किया जाये। एवं प्रत्येक किसान को एक बीगा के हिसाब से 20 हजार रूपये दिये जाये। जिससे किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। ज्ञापन देने वालो में पूरनलाल कुशवाहा, रामकिशोर अहिरवार, सरमन कुशवाहा, दयाराम, सहदेव कुशवाह आदि साथ रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp