उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शनिवार शाम प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भूमि पेढनेकर ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के आंगन में आत्मिक शांति के साथ सुखद अनुभूति हो रही है। इसके बाद वे उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने पहुंची। भूमि की मेरे हसबैंड की बीवी और अफवाह सहित अन्य फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों की सफलता के लिए उन्होंने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया।
भस्म आरती में सभा मंडप में रखवाएं रसीद कट्टा
उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में पुजारियों ने मंदिर प्रशासन से एक स्थान पर रसीद काउंटर स्थापित करने की मांग की है। पुजारियों का कहना है कि भस्म आरती के समय एक रसीद कट्टा सभा मंडप में भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें, ताकि सुबह के समय अभिषेक पूजन कराने आने वाले यजमानों की रसीद मौके पर ही तत्काल कटवाई जा सके।पुजारियों का कहना है कि मंदिर प्रशासन ने बड़े गणेश मंदिर के समीप वीआइपी काउंटर स्थापित कर रखा है। जबकि पुजारी, पुरोहितों के रसीद कटवाने की व्यवस्था पांच नंबर गेट के समीप है।
काउंटर एक स्थान पर हो
मंदिर समिति को पुजारी, पुरोहित तथा दर्शनार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी काउंटर एक साथ एक स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए। मंदिर प्रशासन चाहे, तो बड़े गणेश मंदिर के समीप ही एक साथ काउंटर स्थापित किए जा सकते हैं। पुजारियों का कहना है कि भस्म आरती के समय एक रसीद कट्टा अनिवार्य रूप से सभा मंडप में भी रखवाया जाना चाहिए।
समस्या का किया जाएगा निराकरण
इससे सुबह के समय पुजारी पुरोहितों को कोई समस्या नहीं हो। मामले में मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि रसीद काउंटर की व्यवस्था को अत्याधुनिक स्वरूप देने पर विचार किया जा रहा है। आने वाले समय में यह व्यवस्था पूर्णत: पारदर्शी तथा आधुनिक होगी। फिलहाल किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो समस्या का निराकरण किया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network