उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश भर में 80 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से देश भर में मेडिकल कालेजों की संख्या 387 से बढ़कर 596 हो गई है। शाह सोमवार को उज्जैन के समीप ग्राम हासामपुरा में स्वामी नारायण संस्था द्वारा बनवाए गए नेत्र चिकित्सालय का वर्चुअली शुभारंभ के बाद संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री शाह ने कहा कि उज्जैन धाम में श्री महाकाल महालोक करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बना है। भगवान महाकाल का मंदिर वेदों के समय से ही कालगणना का केंद्र रहा है। बता दें कि श्री स्वामी नारायण आश्रम के श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा चैरिटेबल शिवज्ञान मोतीलाल आई अस्पताल का करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाया गया है। सोमवार को अस्पताल का शुभारंभ आचार्य राकेश प्रसाद महाराज व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया गया।
उज्जैन सहित आसपास के इलाकों के मरीजों को होगा लाभ
गृहमंत्री शाह व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। गृहमंत्री शाह ने धर्मनगरी उज्जैन की महत्ता बताई। कहा कि यहां महाकाल मंदिर के साथ माता हरसिद्धि मंदिर शक्तिपीठ है। इसकी धार्मिक मान्यता पूरे विश्व में है। इसके साथ ही उज्जैन कुंभ स्थान भी है। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री चौहान व आचार्य राकेश प्रसाद महाराज ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा ही मूल धर्म है। इस अस्पताल से उज्जैन सहित आसपास के इलाकों के मरीजों को बहुत लाभ होगा।
पहले बना रहे थे मंदिर, भक्तों की सलाह पर बना अस्पताल
स्वामीनारायण संप्रदाय वडताल (गुजरात) के संतों ने सिंहस्थ-2016 के बाद उज्जैन में भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन पता चला है कि उज्जैन में आंखों के उपचार के लिए अस्पताल की अधिक जरूरत है। इसके बाद संप्रदाय ने इस अस्पताल को बनवाने का निर्णय लिया था। नवनिर्मित अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। 50 बेड के इस अस्पताल में दो मोड्यूलर सहित तीन आपरेशन थियेटर, लिफ्ट, लैब की सुविधा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close