उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा व अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा शनिवार को शिप्रा पूजन कर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। तीर्थ पुरोहित व ब्राह्मणों ने सुबह शिप्रा के रामघाट स्थित आरती स्थल पर शिप्रा को दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की तथा तिरंगा चुनरी ओढ़ाकर देश में सुख-समृद्धि के लिए प्रर्थना की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई उज्जैन, रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा तथा श्री महाकालेश्वर ज्योतिष अनुसंधान आनंदक क्लब उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पं.सुरेंद्र चतुर्वेदी, महामंत्री तरुण उपाध्याय, पंडा समिति अध्यक्ष मोहनलाल त्रिवेदी,वेदप्रकाश त्रिवेदी, अमृतेष त्रिवेदी ने धर्माधिकारी तीर्थ पुरोहित पं.गौरव उपाध्याय के आचार्यत्व में शिप्रा जून किया। पश्चात माता शिप्रा को चुनरी ओढ़ाई गई। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में तीर्थ पुरोहित सहभागिता करते हुए नगरवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने का आह्वान करेंगे।
गंभीर बांध में 174
एमसीएफटी पानी बढ़ा
उज्जैन। इंदौर के यशवंत सागर बांध का एक गेट सात घंटे खुला रखने पर उज्जैन के गंभीर बांध में 174 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी बढ़ गया। बांध में अब 1512 एमसीएफटी पानी है। इतना कि दैनिक जरूरत 8 एमसीएफटी प्रतिदिन के हिसाब से अगले 176 दिन शहर में सप्लाई किया जा सकता है। बांध की जल संग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है, और फिलहाल की स्थिति में बांध में 67 फीसद पानी हो गया है। करीब 33 फीसद बांध अभी खाली है। इंदौर में अच्छी वर्षा हुई तो अगले कुछ दिनों में बांध लबालब भर जाएगा। पिछले वर्ष-2021 में बांध 24 सितंबर को लबालब भराया था। इसके पहले वर्ष 2020 में बांध 22 अगस्त को भराया था।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close