Chintaman Ganesh Ujjain: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चैत्र मास में बुधवार को चिंतामन गणेश मंदिर में दूसरी जत्रा लगेगी। भगवान चिंता मन गणेश का पूर्णस्वरूप में शृंगार होगा। भगवान को छप्पन पकवानों का भोग लगाकर आरती की जाएगी। स्थानीय के साथ दूरदराज से भक्त दर्शन के लिए उमड़ेंगे। शाम को चैत्र महोत्सव अंतर्गत ख्यात कलाकार कला त्रिवेणी की प्रस्तुति देंगे। पं. शंकर पुजारी ने बताया कि तड़के चार बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके बाद भगवान चिंतामन गणेश का पंचामृत अभिषेक-पूजन किया जाएगा।
बच्चों का तुला दान
भगवान चिंतामन गणेश का पूर्णस्वरूप में शृंगार कर छप्पन पकवानों का भोग लगाया जाएगा। आरती के उपरांत आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भक्त भगवान को नई फसल अर्पित करेंगे। मान्यता पूरी होने पर भक्त बच्चों का तुला दान भी करेंगे। भक्तों को सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक भगवान के दर्शन होंगे। मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन तथा पेयजल आदि के इंतजाम किए हैं।
रामचंद्र गांगोलिया का गायन...
मयूरी शर्मा का नृत्य होगा बुधवार को चैत्र महोत्सव अंतर्गत दूसरी सांस्कृति सांझ आयोजित होगी। मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया ख्यात गायक रामचंद्र गांगोलिया लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। त्रिनेत्र सांस्कृतिक संस्थान की डायरेक्टर मयूरी शर्मा सक्सेना व साथी कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति होगी।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा अब क्रिस्टल कंपनी के हाथ में
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा अब महाराष्ट्र की क्रिस्टल कंपनी संभालेगी। मंदिर समिति ने आनलाइन टेंडर के माध्यम से नई सुरक्षा एजेंसी नियुक्त की है। मंगलवार को कंपनी के अधिकारी उज्जैन पहुंचे तथा सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के विभिन्न पाइंटों का निरीक्षण किया। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया एक दो दिन में नई कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। महाकाल मंदिर में वर्तमान में कृष्णा कंपनी ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा था। यह कंपनी लंबे समय से मंदिर में जमी हुई थी। कंपनी के गार्ड दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार कर रहे थे। आए दिन मंदिर कार्यालय को इसकी शिकायत मिल रही थी। अव्यवस्था को देखते हुए निर्धारित नियम व शर्तों के अनुसार क्रिस्टल कंपनी को नया ठेका दिया गया है। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कंपनी ने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिए हैं। मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों को मंदिर कार्यालय बुलाया गया था। उन्होंने मंदिर की व्यवस्था व पाइंटों का निरीक्षण किया। एक दो दिन में उन्हें वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा।
Posted By: Prashant Pandey