उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम गुरुवार को महिदपुर में हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया। इसके पूर्व क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली गई। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रसूताओं को मिलने वाली सहायता बंद कर उनके लड्डुओं के पैसे भी कमलनाथ व कांग्रेस वाले खा गए थे। कर्जा माफी के नाम पर किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी रख दी गई।
सीएम शिवराजसिंह चौहान गुरुवार दोपहर एक बजे हेलिकाप्टर से महिदपुर पहुंचे। विकास यात्रा में शामिल होने के बाद कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी में उन्होंने करीब 750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक थे कमलनाथ दादा। उन्होंने कई जनहितकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। एक हजार रुपये बैगा, भारिया, शहरिया महिलाओं को देते थे, उसे बंद करवा दिया था। बच्चों को दिए जाने वाले लैपटाप भी देना बंद कर दिए गए थे। बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन भी बंद कर दी थी। कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, छला। तीर्थ दर्शन योजना हमने फिर शुरू कर दी है। अब रेल से नहीं हवाई जहाज से भी तीर्थयात्रियों को ले जांएगे। जहां भी हवाई पट्टी है वहां अब हवाई जहाज से भी यात्रा होगी।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री चाैहान ने स्वरोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। उन्होंने हरदा, अशोक नगर, कटनी और निवाड़ी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी किया।
यह भी बोले
- कर्जा माफी के कारण जो किसान डिफाल्टर हो गए हैं उनका ब्याज हम भरेंगे।
- मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की अलग मेरिट लिस्ट बनेगी।
- एक लाख 24 हजार पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी।
- 5 मार्च को भोपाल में लाड़ली बहनों का कुंभ होगा।
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस। #MPVikasYatra #Mahidpur https://t.co/kpZyCBinHQ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 23, 2023
सीएम ने किया रोड शो
सीएम शिवराजसिंह चौहान खुले रथ में सवार होकर दशहरा मैदान से आंबेडकर चौराहे तक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे। रास्ते में 100 से ज्यादा मंचों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के कार्यकर्ता सीएम का स्वागत किया।
Posted By: Prashant Pandey
- # CM Shivraj Singh Chouhan
- # Mahidpur Ujjain
- # Development works in Mahidpur
- # CM Shivraj in Mahidpur
- # महिदपुर उज्जैन
- # सीएम शिवराज सिंह चौहान