उज्जैन (ब्यूरो)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में बुधवार को पुणे निवासी श्रीप्रसाद भिमाले ने भगवान महाकाल को हीरे जड़ित सोने के त्रिनेत्र भेंट किए हैं। 100 ग्राम सोने से निर्मित इन नेत्रों का बाजार मूल्य करीब साढ़े चार लाख रुपए बताया जा रहा है।
श्रीप्रसाद भिमाले ने त्रिनेत्र के अलावा 1 किलो 551 ग्राम चांदी से निर्मित पात्र व कलश भी भेंट किया है। इन सभी वस्तुओं की कुल कीमत 5 लाख 14 335 रुपए बताई गई है। श्रद्धालु ने मंदिर के कंट्रोल रूम में उप प्रशासक अशुतोष गोस्वामी को सोने, चांदी की सामग्री सौंपी।
पीआरओ गौरी जोशी ने बताया कि विराज परमार, अनिल अग्रवाल व कोठार विभाग प्रभारी मनीष पांचाल मौजूद थे। इसी प्रकार मंदिर समिति की पं. सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के लिए गुजरात से आए श्रद्धालु ने 300 चादर भेंट की है।
Video: सावन में गैर हिंदू से खाना नहीं लेंगे, जवाब मिला- खाने का कोई धर्म नहीं होता
पश्चिमी मप्र में सामान्य से 16 फीसदी अधिक बरसात, इन क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार
Posted By: Rahul Vavikar