Gupt Navratri 2023: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर रविवार को माघी गुप्त नवरात्र का आरंभ हो गया है। नवरात्र के नौ दिनों में शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में माता हरसिद्धि की विशेष पूजा अर्चना होगी। देव का नितनया शृंगार किया जाएगा। भैरवगढ़ पुल के नजदीक माता बगलामुखी धाम में भी देवी की विशिष्ट साधना होगी। ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला के अनुसार देवी आराधना के लिए वर्ष में चार नवरात्र विशेष बताए गए हैं। इसमें दो प्राकट्य व दो गुप्त नवरात्र हैं। चैत्र व अश्विन मास की नवरात्र प्राकट्य तथा आषाढ़ व माघ मास के नवरात्र गुप्त माने गए हैं। गुप्त नवरात्र में साधना व सिद्धि के लिए साधक गुप्त आराधना करते हैं।
उज्जैन में देवी साधना का शीघ्र फल प्राप्त होता है, इसलिए साधक यहां नौ दिन तक गुप्त साधना कर रहे हैं। इस बार माघी गुप्त नवरात्र पूरे नौ दिनों के है, देवी के साधना व आराधना के लिए नवरात्र के नौ दिनों की पूर्णता भी विशेष मानी जाती है। हरसिद्धि मंदिर के प्रबंधक अवधेश जोशी ने बताया वर्षभर के चार नवरात्र में देवी की विशेष पूजा अर्चना तथा शृंगार किया जाता है। प्रतिदिन संध्या आरती में भक्तों के सहयोग से दीपमालिका भी प्रज्वलित की जाती है। भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथजी महाराज ने बताया श्री बगलामुखी धाम में माता बगलामुखी की विशिष्ट क्रम से पूजा अर्चना होगी। भक्त मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मंदिर में मिर्ची यज्ञ करेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close