उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की मां के निधन पर उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। गृहमंत्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि महू की घटना संवेदनशील मामला है, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में हुई धांधली को लेकर कहा कि इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कल तक मिल जाएगी जांच रिपोर्ट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भैरवगढ़ जेल गबन मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कल तक मुझे इस मामले की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वो अंदर का हो या बाहर का। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनहित के मुद्दे नहीं उठाती है।
महू की घटना पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
संवेदनशील विषय पर कांग्रेस का राजनीति करना ठीक नहीं है। pic.twitter.com/uS99qkGWZa
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 16, 2023
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close