Mahakal Lok Ujjain: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महाकाल महालोक में शनिवार को लोगों ने युवक व युवती को संदिग्ध हालत में बैठे हुए पकड़ लिया। मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ बैठा हुआ था। दोनों महिदपुर में एक ही कालेज में साथ पढ़ते हैं। जानकारी लगने पर हिंदूवादी संगठन के सदस्य भी पहुंच गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। महाकाल पुलिस ने बताया कि शनिवार को महिदपुर निवासी मलिन कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी शिप्रा मार्ग महिदपुर सिटी एक युवती के साथ महाकाल महालोक में संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था।
युवती ने कहां, हम साथ पढ़ते हैं
इस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। युवक व युवती दोनों का कहना था कि वह महिदपुर में एक ही कालेज में साथ पढ़ते हैं तथा बालिग हैं। युवती ने युवक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मलिन कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे जमानत मिल गई।
यात्री को डंडा मार मोबाइल लूटा, दो गिरफ्तार
उज्जैन। राजेश डोडिया 19 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी रतलाम शुक्रवार को बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस से उज्जैन आ रहा था। उज्जैन रेलवे स्टेशन से पहले आउटर पर ट्रेन धीमी हो गई थी। राजेश दरवाजे पर खड़ा था। दो बदमाशों ने उसके हाथ पर डंडा मार मोबाइल लेकर भागने लगे। युवक भी उनका पीछा करने लगा। इसी दौरान बदमाशों ने युवक पर पथराव कर दिया और भाग निकले। युवक की शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज किया था। राजेश डोडिया को निगरानीशुदा बदमाशों के फोटो दिखाए तो उसने दो मोबाइल ले जाने वाले बदमाशों के रूप में अर्जुन भाट उम्र 26 वर्ष निवासी राजीव रत्न कालोनी नीलगंगा और राहुलनाथ उम्र 28 वर्ष निवासी गणेश कालोनी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close