MP Board MPBSE 10th 12th Result 2023: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल कक्षा 10वीं का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का वेटेज जोड़कर जारी करेगा। प्राप्तांकों का वेटेज जोड़कर परिणाम बनाने की तैयारी मंडल के भोपाल कार्यालय में की जा रही है। परिणाम दो-तीन दिन में जारी किए जाने की बात मंडल के चीफ सिस्टम आफिसर भूपेश गुप्ता ने ‘नईदुनिया’ से कही है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ, एक ही दिन जारी किया जाएगा।
इस तरह जुड़ेगे नंबर
मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 8 जून 2022 को हाईस्कूल परीक्षा की नवीन अंक योजना जारी की थी। प्राचार्यों को निर्देशित किया था कि वे 10वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपादित कर त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा के अंक एक निर्धारित फार्मेट में पोर्टल पर फीड करें। विज्ञान विषय की परीक्षा का उदाहरण देते हुए बताया था कि त्रैमासिक परीक्षा में यदि विद्यार्थी को 100 में से 80 अंक प्राप्त होते हैं तो वार्षिक परीक्षा फल में वेटेज स्वरूप उसके 4 अंक जुड़ेंगे।
100 अंकों पर जुड़ेंगे 5 अंक
इसी प्रकार अर्धवार्षिक परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त होते हैं तो वेटेज स्वरूप 5 अंक जुड़ेंगे। वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा में यदि विद्यार्थी को 15 में से 14 अंक मिलते हैं तो 14 अंकों में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के 4 अंक और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के 5 अंक जोड़कर आंतरिक मूल्यांकन में कुल 25 में से 23 अंक विद्यार्थी को प्रदाय होंगे।
यह भी जानिये
- इस साल सीएम राइज स्कूलों पर उत्कृष्ट और माडल स्कूल से भी श्रेष्ठ परिणाम देने का दबाव है।
- पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं, दोनों ही परीक्षा का परिणाम बिगड़ा था।
- माशिमं ने उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का शुल्क इस बार भी नहीं बढ़ाया है। पूर्व व्यवस्था अनुसार, इस साल भी मूल्यांकनकर्ताओं को 10वीं की कापी जांचने के एवज में 12 रुपये और 12वीं की कापी जांचने के एवज में 13 रुपये, प्रत्येक कापी के हिसाब से मिलेंगे। अंतिम बार वर्ष 2018 में मूल्यांकन शुल्क एक रुपया बढ़ाया था।
जिले में यह स्थिति
उज्जैन से माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षा 24102 विद्यार्थियों ने और 12वीं की परीक्षा 19322 विद्यार्थियों ने दी थी। परीक्षा 83 केंद्रों पर हुई थी। नकल रोकने के लिए माशिमं ने पहली बार गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पश्न पत्र वाले दिन उत्तर पुस्तिकाएं बारकोड वाली मुहैया कराई थीं। उत्तर पुस्तिका में पेजों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक रखी गई थी, ताकि विद्यार्थी को उत्तर लिखने के लिए अतिरिक्त कापी न मांगना पड़े।
Posted By: Prashant Pandey
- # MP Board MPBSE 10th 12th Result 2023
- # MP Board 10th Result 2023
- # MP Board 12th Result 2023
- # MPBSE Result 2023
- # MPBSE 10th Result
- # MPBSE 12th Result
- # Jhabua News
- # एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट