MP Crime News: उज्जैन। युवक को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर युवक को फोन किया और उससे मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा दिया। जिसके बाद उसके बैंक खाते से रुपये उड़ा दिए। नागझिरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महेंद्र कुमार नागर उम्र 38 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर पूर्व में एक स्कूल में बसों का सुपरवाइजर था।
बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिक कार्ड बनाने का झांसा
शुक्रवार को उसे एक व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया। युवक ने कार्ड बनाने की सहमति दे दी। जिसके बाद फोन करने वाले बदमाश ने महेंद्र को अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा और उसके बाद उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये गायब कर दिए। मामले में महेंद्र ने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
Posted By:
- Font Size
- Close