Rupali Ganguly in Mahakal: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गुरुवार तड़के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक अनुपमा की मुख्य किरदार रूपाली गांगुली ने भस्म आरती में भगवान महाकाल के दर्शन किए।
Rupali Ganguly in Mahakal: रूपाली गांगुली ने किए महाकाल के दर्शन, कहा-इनकी कृपा से मिला अनुपमा का किरदार#Mahakaleshwar #RupaliGanguly #Ujjain #Naidunia https://t.co/gLumcEgdAj pic.twitter.com/EzppDSTc6e
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 1, 2023
बताया यह राज
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल बिन मांगे सबकुछ दे देते हैं। सन 2020 में वे पहली बार भस्म आरती दर्शन करने आई थीं। आरती के बाद जैसे ही मंदिर से बाहर निकलकर आई, कुछ समय में उन्हें अनुपमा सीरियल का आफर मिला था ।
भगवान से की यह प्रार्थना
रूपाली ने कहा कि तब से आज तक मैं भगवान के दर्शन करने आती रहती हूं। परिवार व यूनिट के सभी लोग स्वस्थ व खुशहाल रहें। बस यही भगवान से प्रार्थना है। रूपाली ने भस्म आरती दर्शन के बाद गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक और पूजन किया।
रूपाली मंदिर में शिव भक्ति में लीन नजर आई। उनके साथ सीरियल यूनिट के कुछ सदस्य भी मौजूद थे। बता दें रूपाली थिएटर कलाकार भी हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close