Girls Dance in Mahakal Temple: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महाकाल मंदिर में शूट किए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दरअसल वीडियो में दो युवतियां महाकाल मंदिर परिसर में डांस करते दिख रही हैं। इसमें फिल्मी गीत को जोड़कर इंस्टाग्राम पर रील बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद समिति से जुड़े अधिकारी इसकी जांच करवा रहा है। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए। एक में युवती गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक कर रही है, वहीं दूसरी युवती मंदिर परिसर में नृत्य करते दिखाई दे रही है। ये वीडियो कुछ सेकंड के ही हैं। फिल्मी गीतों के साथ इनकी रील बनाकर डालने से पुजारियों ने इस पर आपत्ति ली है। कहा है कि इस तरह के वीडियो को मंदिर से जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर डालना आपत्तिजनक है। इस संबंध में मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है।
महाकाल मंदिर में दो युवतियों ने गाने पर किया डांस, पुजारियों ने ली आपत्ति https://t.co/H2zALht5oq#Ujjain #mahakal #MadhyaPradesh #MPNews #viralvideo pic.twitter.com/oCXrGzAe8H
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 17, 2022
मंदिर में पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
मंदिर आने दर्शनार्थी परिसर में सेल्फी, फोटोग्राफी आदि करते हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते हैं। कई बार इनके साथ फिल्मी गीतों को जोड़कर रील बनाकर भी डाल दी जाती है। भजन आदि से जुड़ी रील पर कोई आपत्ति नहीं लेता, मगर मौजूदा वीडियो फिल्मी गीत ढोल बाजे आदि को जोड़कर बनाया गया है। पुजारियों का कहना है कि यह मंदिर की छवि के लिए ठीक नहीं है।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close