Ujjain Accident News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मक्सी रोड पर स्थित ग्राम भैंसोदा में रविवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई विजयागंज मंडी स्थित अपनी दुकानों से उज्जैन स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। पंवासा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि रिहान शाह उम्र 24 वर्ष निवासी पांड्याखेड़ी तथा उसके भाई फरहान की विजयागंज मंडी में पंचर सुधारने की दुकान तथा गैरेज है। दोनों रविवार को अपनी दुकानों पर गए थे। रात को वह एक ही बाइक पर सवार होकर उज्जैन की ओर लौट रहे थे।
ग्राम भैंसोदा के समीप अज्ञात वाहन ने दोनों भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने गलतफहमी में एक कार को रोककर उसके चालक को जमकर पीट दिया तथा थाने ले गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि दुर्घटना कार से नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close