Ujjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम लेकोड़ा में 14 फरवरी की सुबह घर में वृद्ध दंपती के शव पड़े मिले थे। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके अलावा बुजुर्ग ने खुद को करंट भी लगा लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि अब मामले में खात्मा काटा जाएगा।

चिंतामन थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि ग्राम लेकोड़ा में मोहनलाल चौधरी उम्र 68 वर्ष और उनकी पत्नी मनुबाई 65 वर्ष अकेले ही रहते थे। दोनों घर में ही किराने की दुकान संचालित करते थे। उनका कोई पुत्र तथा पुत्री नहीं था। 14 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे मोहनलाल के पड़ोसी ने उनसे बाइक की चाबी मांगी थी।

बाइक की चाबी देकर मोहनलाल ने दरवाजा बंद कर लिया था। इसके बाद सुबह करीब 8 बजे तक दुकान नहीं खुलने पर आसपास के लोग लोगों ने दरवाजा खटखटाया था। दंपती ने दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा। दोनों किचन में मृत अवस्था में पड़े थे। किचन में पानी गर्म करने की रॉड तथा हीटर रखा हुआ था और तार खुले पड़े मिले थे। करंट लगने से दोनों की मौत की आशंका थी।

पीएम रिपोर्ट ने खोला हत्या का राज

टीआइ भिंडोरे के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान थे। पीएम रिपोर्ट में चोटों के कारण मौत होना सामने आया है। वहीं बुजुर्ग द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के बाद करंट लगना भी मौत का कारण बताया गया है। जिससे आशंका है कि बुजुर्ग ने पहली पत्नी की हत्या की और फिर जहरीला पदार्थ खाकर खुद को करंट लगा लिया। इस पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। हालांकि बुजुर्ग की भी मौत होने से अब मामले में खात्मा काटा जाएगा।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp